Sep 25, 2020

@atmanirbharhariyana,आत्मनिर्भर हरियाणा पोर्टल 2020,ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म

 

@atmanirbharhariyana, आत्मनिर्भर हरियाणा पोर्टल 2020,ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म 

20 लाख रुपये का आर्थिक पेकेज जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने की घोषणा की थी । 

हर राज्य इस पैकेज का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहता है। इसी तरह हरियाणा ने इस दिशा ने कदम बढ़ा दिए हैं। 

सरकार द्वारा शुरू किए गए इस  (इंडिपेंडेंट) आत्मनिर्भर पोर्टल के माध्यम से लोगों को ऋण दिया जाएगा। 

इनमें ब्याज ऋण योजना की भेदभाव दर के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले वे लोग शामिल हैं 

जिनकी मासिक आय गावं में रहने वाले 18,000 प्रतिमाह होनी चाहिए, शहर में जिनके परिवार की आय 24,000 रुपये प्रति माह है। उन्हें बिना किसी कोलेटर के कर्ज दिया जाएगा। 

जो भी व्यक्ति अपना बिजनेस करना चाहता है या अपने बिजनेस को फॉलो करना चाहता है, उसे चाइल्ड लोन के तहत 50,000 रुपये तक का लोन मिल सकता है।



आत्मनिर्भर पोर्टल हरियाणा का मुख्य उद्देश्य

  • हरियाणा राज्य के लोग आत्मनिर्भर पैकेज का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकें ताकि मोदी जी के इस आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार किया जा सके
  •  पैसा जमा कराने या निकालने के लिए लोगों को घंटों तक बैंक में ही ना लगा रहने पड़े उससे सब छुटकारा मिल सकता है। 
  • इस योजना के तहत हरियाणा निवासियों को अपना खुद का व्यापार शुरू करने के लिए बैंकों द्वारा लोन दिया जा सकेगा।
  •  ताकि इस पोर्टल के माध्यम से बैंकिंग सेवाएं राज्य के हर क्षेत्र तक आसानी से पंहुचाई जा सके।
  •  ज़रूरतमंदों को बिना कोलेटरल के लोन दिलवाना।                         
  •  इस पोस्टल के माध्यम से बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराना                 

ऋण के लिए पात्रता मानदंड

  • क) आवेदक को हरियाणा का निवासी होना चाहिए।
  • ख) आवेदक एक व्यक्तिगत/सीमित देयता भागीदारी (एलएलपी)/ निजी स्वामित्व/भागीदारी फर्म/ सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी या कोई अन्य कानूनी इकाई हो सकती है
  • ग) आवेदक पहले से लिए गए ऋण का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए
  • घ) आय सृजन के उद्देश्य से विनिर्माण व् व्यापार और सेवाओं की गतिविधियों में लगे गैर-कृषि उद्यम पात्र होंगे (एमएसएमईडी अधिनियम 2006 के अनुसार केवल सूक्ष्म और लघु उद्यम (एमएसई) )


  • Benefits Of Atmanirbhar haryana Portal आत्मनिर्भर हरियाणा के लाभ 

    • इस पोर्टल के जरिए हरियाणा निवासी बिना कोलेटरल के लोन ले सकेंगे।
    • इस पोर्टल के द्वारा पोस्टल बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाया जा सकेगा।
    • साल 2015 जनवरी तक जिन छात्रों ने लोन लिया हुआ है उनके अप्रैल 2020 से लेकर जून 2020 का ब्याज सरकार द्वारा वहन किया जायेगा।
    • अपना कारोबार बढ़ाने के लिए और नए कारोबार के लिए 50 हजार रूपए तक का लोन दिया जाएगा।
    • लोग घर बैठे ही बैंको से नकद निकासी या नकद जमा करना चाहते है वे पहले ही अपना समय बुक करा सकते है ।
    • इस योजना में लोन की रकम का 2 प्रतिशत ब्याज की छुट हरियाणा सरकार वहन करेगी।
    • 👉 इन्हें भी पढ़े--  New Passport.How To Make A New Passport,Online Passport

      👉 इन्हें भी पढ़े--  हरियाणा में फ्री साईकल योजना कैसे प्राप्त करें

    • इस लिंक पर क्लिक करके आप इस फॉर्म को ऑनलाइन कर सकते है 

 👷 दोस्तों जानकारी अच्छी लगी तो लाईक और शेयर जरुर करे और यदि आपने अभी तक हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब नही किया तो अभी कर ले ताकि आपको ईमेल के जरिये अपडेट मिलती रहे


🙏धन्यवाद 🙏


बलबीर सिंह पूर्व सरपंच 

No comments:

Post a Comment