Sep 22, 2021

how to make a passport in india पासपोर्ट आफिस के अंदर पता नहीं क्या-क्या होता है ओर किस प्रकार के प्रशन पूछे जाते है


दोस्तों आज इस लेख में हम आपको पासपोर्ट बनवाने के लिए  किन किन डॉक्युमेंटस की जरूरत होती है 



और पासपोर्ट ऑफिस के अंदर आपको किस किस प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है उसके बारे में फुल डिटेल से हम इस लेख  में लाईव दिखाने जा रहे हैं




हम सब  के मन में इस प्रकार के प्रशन उठते हैं कि पासपोर्ट आफिस के अंदर पता नहीं क्या-क्या होता है ओर किस प्रकार के प्रशन पूछे जाते है


यह सोच कर हमें थोड़ा डर सा लगता है


 तो गाइस इस वीडियो को देखने के बाद आपका सभी प्रकार का  डर  पूरी तरह से खत्म हो जाएगा

सबसे पहले तो अपने अपॉइंटमेंट लेटर में यह देख ले की आपको कितने बजे पासपोर्ट ऑफिस में पहुंचना है 

और कितने बजे आपकी पासपोर्ट ऑफिस के अंदर एंट्री होगी

आपको 5 मिनट भी लेट नहीं होना



 पूरे टाइम पर ही आपको पासपोर्ट ऑफिस में पहुंचना है

 नहीं तो आपकी अपॉइंटमेंट कैंसिल कर दी जाएगी

 सबसे पहले आपको पासपोर्ट

 ऑफिस में क्या-क्या लेकर जाना है 

उसके बारे में आपसे बात कर लेते हैं


 नम्बर एक

आपके पास अपॉइंटमेंट लेटर होना चाहिए 

जो आपको पासपोर्ट का  ऑनलाइन फॉर्म  करते टाईम वहां से मिला है वो आपके पास होना चाहिए


नंबर दो है 

मैट्रिक की डीएमसी 

या जन्म प्रमाण पत्र


नंबर तीन है 

आपका अपना आधार कार्ड 


ये तीन डॉक्युमेंटस बहुत जरूरी है 

इन तीनों डॉक्युमेंट्स की ओरिजिनल कॉपी  

और तीनों डॉकुमेंट्स  की जिरोक्स कापी आपके पास होनी चाहिए 

तो चलिए अब हम चलते हैं पासपोर्ट ऑफिस 

हम पासपोर्ट ऑफिस पहुंच चुके हैं

अब हम पासपोर्ट ऑफिस के मेन गेट पर पहुंच चुके हैं 

यहां पर जो सिक्योरिटी गार्ड है

 वो आपका अपॉइंटमेंट लेटर और उसमें लिखा हुया टाइम चेक करेगा

 चेक करने के बाद 


आपकी सिक्योरिटी चेक की जाएगी



 उसके बाद आपकी  पासपोर्ट ऑफिस के अंदर एंट्री  करवा दी जाएगी 

अंदर आने के बाद आपको इस प्रकार का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा 


 यहां पर जो इंक्वायरी है आपको इस लाइन में आ जाना है 



यहां पर जो ऑफिसर बैठा है 

वह आपका अप्वाइंटमेंट लेटर और डाक्यूमेंट्स चेक करेगा 

और यहाँ पर आपको एक टोकन नंबर  ईशु कर दिया जाएगा 

अब आपको यहां से टोकन नंबर मिल गया है और भी कई पेपर  मिले हैं

 ये सब लेकर आपको आगे बढ़ जाना है 

अब यहां पर आपको जो टोकन मिला है वह टोकन यहां पर स्कैन किया जाएगा 

अब इसके बाद आपको जो वेटिंग हॉल है यहां पर आपको जाकर बैठ जाना है

 अब आपको यहां पर कुछ टाईम वेट करनी है 

तो गाइस जब तक आप वेट करें

हमारे इस लेख को लाइक और शेयर जरूर कर दें 

आपके हर एक लाइक से हमें मोटिवेशन मिलता है 

ओर हमें आपके साथ  बेस्ट से बेस्ट इंफॉर्मेशन शेयर करने का मौका मिलता है

चलिये आगे बढ़ते है

अब यहाँ पर आपके सामने एलईडी स्क्रीन  लगी हुई है




 यह देखने के लिए कि जो आपका टोकन नंबर है वह किस काउंटर पर आएगा 

एलईडी स्क्रीन पर जब भी आप का टोकन नंबर दिखाई दे तो


सबसे पहले आपको ऐ काउंटर पर जाना है 



तो यहां पर आपके जो टोकन न के साथ जो भी काउंटर मिला है

 उस  पर प्रोसेसिंग काउंटर पर जाना है

अब यहां पर आपके डॉक्यूमेंट चेक किए जाएंगे


 आपके बायोमैट्रिक स्कैन किए जाएंगे 

                


और आपकी एक फोटो भी ली जाएगी




 और यदि आपकी कोई फीस पेंडिंग है 

वह पीस भी आपके पास  से डिपॉजिट  करवा ली जाएगी 

अब इस काउंटर की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद 

आपको अगले काउंटर पर भेज दिया जाएगा

अगला काउंटर न आपकी फाईल पर भी लिख दिया जाएगा 

या आप आप दोबारा से एलईडी स्क्रीन पर देख सकते हैं


 कि आपको अब बी के किस काउंटर न पर जाना है 


                         


बी काउंटर पर पहुंचने के बाद आपकी एप्लीकेशन की वेरिफिकेशन की जाएगी

तो यहां पर बैठा हुआ ऑफिसर आपसे कुछ कोई नाम की स्पेलिंग वगेरा 

या आपकी मदर नेम या फादर नेम  के स्पेलिंग वगेरा पूछ सकता है

 या इस प्रकार का कोई भी प्रश्न पूछ सकता है


 कि जो आपने ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करते टाईम भरे हैं 


                            

वह सब ठीक है या नहीं 

 और वो आप द्वारा बताए गए डिटेल को फॉर्म के साथ मैच करके देखेगा 

अब आपकी फाइल आपको वापस लौटा दी जाएगी 


और आप को फिर से जो वेटिंग एरिया है वहां पर आपको वेट करने के लिए बैठ जाना है 



अब आपने दोबारा फिर से एलईडी स्क्रीन की तरफ देखना है वहां पर आपका जो टोकन नंबर है 

अब वह आपको अब सी काउंटर पर जाने के लिए बोलेगा 


अब आपको सी काउंटर पर चले जाना है 



यह काउंटर डिसीजन ऑन

 जनरेटिंग ऑफ पासपोर्ट का है

यानि की यहां बैठा पासपोर्ट ऑफिसर यह तय करेगा कि आपको पासपोर्ट दिया जाए या नहीं 

वह आपसे कोई सवाल पूछ सकता है 

जैसे आपका जिला कौन सा है 

या आप कितने पढ़े लिखे हैं 

कुछ ऐसा ही 

कोई हिस्ट्री का सवाल नहीं पूछा जाता जो आपको याद नहीं हो

यहां पर आपको कोई भी घबराने की जरूरत नहीं है

उसके बाद आप की फाइल फिर से आपको वापस कर दी जाएगी

और अब आपको आगे जो एक कंफर्मेशन जॉन है 

वहां पर आपको जाना है

यहां से आपको जो आपका पासपोर्ट बनने का कन्फर्मेशन लेटर है 


वह आपको यहां से कंप्यूटर से निकाल कर दे दिया जाएगा 


                        

अब आपको कई पासपोर्ट आफिस  में एक फीडबैक फॉर्म भी मिलता है

 जो आपको भर कर देना होता है

कि आपको हमारे पासपोर्ट आफिस की सेवा कैसी लगी 

आपको किसी प्रकार की कोई प्रॉब्लम तो नहीं हुई पासपोर्ट डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन करवाने के लिए


 उसके बाद आपको जो एग्जैक्ट काउंटर है



 यानी कि निकास द्वार इस पर आ जाना है

 अब आप यहां से बाहर निकल जाएंगे 

इसके 3 दिन बाद आपको पुलिस वेरिफिकेशन के लिए कॉल आ जाएगी 

और लगभग 15 दिन के अंदर अंदर आपका पासपोर्ट पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आपके घर पहुंच जाएगा

तो गाइस आशा करते हैं कि आपको पासपोर्ट ऑफिस के अंदर की पूरी प्रक्रिया के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा

 लेख पसंद आया हो तो लाइक और शेयर जरूर करें 

आप इस विडियो में इसका सीधा प्रसारण देख सकते है 





2 comments:

  1. Very nice information, thank you. Looking For Passport Agents In Hyderabad? You are in the right place. Smotpro is one of the best agents in Hyderabad for passport services like applying for new passport, lost passport, passport renewal and canceling passports.

    ReplyDelete
  2. Apply for passport online through expert assistance and guidance provided by SmotPro. You can also apply with us for a passport renewal, or a new application for kids and infants.

    ReplyDelete