Jul 11, 2022

हवाई जहाज को रास्ता कैसे पता चलता है -- How does an airplane find its way

हवाई जहाज को रास्ता कैसे पता चलता है -- How does an airplane find its way 

नमस्कार दोस्तों मैं बलबीर सिंह पूर्व सरपंच आपका स्वागत करता हूँ 

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में मैं आपको बताऊँगा कि हवाई जहाज़ आखिरकार अपना रास्ता कैसे ढूँढता है 





और उसे कैसे पता चलता है कि किस दिशा में जाना है या हवाई जहाज को रात में भी रास्ता कैसे दिख जाता है आसमान में उड़ते प्लेन को देखकर कई लोगों के मन में सवाल उठता है कि आखिर हवाई जहाज को रास्ते का पता कैसे चलता है? 


कुछ लोगों को लगता है कि हवाई जहाज़ तो उड़ता है तो कहीं से भी आ जा सकता है तो आपको बता दें कि ऐसा कुछ भी नहीं हैं हवाई जहाजों का भी अपने एक रास्ता होता है और ये एक फिक्स रास्ता होता है जिसके द्वारा हवाई जहाज उड़ान भरते हैं 



इसके अलावा आपको बता दें कि इन रास्तों को पायलट को बताने केलिए रेडियो और रडार का उपयोग किया जाता है इसके अलावा एयर ट्रैफिक कंट्रोलर होते हैं जो पायलट को बताते रहते हैं कि कितनी उचाई पर उन्हें हवाई जहाज उड़ाना है हवाई जहाज का अपना एक रास्ता होता है, जो हमेशा इन एयर ट्रैफिक कंट्रोल के रेंज रेंज में रहता है लेकिन शुरुआत में ऐसा नहीं होता था 



पुराने समय में एरोप्लेन उड़ाने या रास्ता पता  करने के लिए पायलट जमीन, पहाड़, मकान और रेलवे लाइन को देखकर रास्ता बनाते थे लेकिन बाद में अमेरिका ने तीरों का इस्तेमाल शुरू कर दिया जमीन पर बड़े बड़े तीर बना दिए जाते थे और ये तीर इतने बड़े होते थे कि आसमान से भी बड़ी आसानी से दिखाई दे जाते थे लेकिन इसके साथ एक समस्या ये थी की ये तीर रात में नहीं दिखते थे, 



लेकिन फिर इन तीनों के पास लाइट लगा दी गयी इस के बाद से रेडिओ रडार का इस्तेमाल होने लगा और अब एयर ट्रैफिक कंट्रोलर होते हैं जो पायलट को यह जानकारी देते रहते हैं एयरोप्लेन को कितनी उचाई पर उड़ना है आपको बता दें कि हवाई जहाज का अपना एक तय रास्ता होता हैं, जिनसे यह जाते हैं और आते हैं यह हमेशा ही एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के रेंज में रहते हैं 


इसके अलावा आपको बता दें कि इनका रास्ता बनाने के समय कुछ  बातों का खास ध्यान रखा जाता है हवाई जहाज के रास्तों का अपना एक वैज्ञानिक आधार होता है रास्ते में जमीन की बनावट कैसी है इस बात को भी ध्यान में रखा जाता है रास्ता अगर खतरनाक पहाड़ों से होकर जाता है या मौसम खराब होता है तो इनसे बचा जाता है जैसे की आपने सुना ही होगा कि हवाई जहाज बरमूडा ट्रेंगल से होकर नहीं जाते हैं 



इसके अलावा कुछ जगह या क्षेत्र को नो फ्लाइंग ज़ोन होते हैं मतलब इन जगह के ऊपर से हवाई जहाज नहीं जा सकते हैं जैसे कि पीएम आवास और राष्ट्रपति भवन बता दें कि ऐसी सुरक्षा को देखते हुए किया जा सकता है साथ ही आपको बता दें कि ऐसा कोई देश भी अपनी वायुसीमा में प्रतिबंध लगा सकता है, जैसा कि कुछ समय पहले पाकिस्तान ने किया था, 


जब भारत ने पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक की थी पाकिस्तान ने ऐसा भारत में दबाव बनाने के लिए किया था तो दोस्तों आशा करता हूँ आपको ब्लॉग पसंद आई होगी ब्लॉग पसंद आई तो प्लीज़  हमारी साईट को सब्सक्राइब कीजिए, मिलते हैं दोस्त एक नई ब्लॉग  में बड़ी इंट्रेस्टिंग टॉपिक के साथ दे

तब तक के लिए धन्यवाद  

No comments:

Post a Comment