Jul 10, 2022

Post Office New Interest Rate From 1 July 2022 | पोस्ट ऑफिस की नई ब्याज दरें -जुलाई से सितम्बर 2022

Post Office New Interest Rate From 1 July 2022 | पोस्ट ऑफिस की नई ब्याज दरें -जुलाई से सितम्बर 2022

पोस्ट ऑफिस के जुलाई से सितंबर दो हज़ार बाईस के नए ब्याज दरों का ऐलान हो गया है 



भारत सरकार हर तिमाही पोस्ट ऑफिस की ब्याज दरों में बदलाव करता हैं पोस्ट ऑफिस में कई ऐसी बचत योजनाएं हैं जो बैंक से ज्यादा रिटर्न देती है


लेकिन इसकी जानकारी हमें नहीं होने के कारण इन योजनाओं का लाभ हम लोग नहीं ले पाते है तो फिर आज  हम आपको पोस्ट ऑफिस की उन सभी योजनाओं की ब्याज दरों के बारे मैं बताऊँगा कि किस बचत योजना में अभी कितना ब्याज मिल रहा है तो वे इस लेख को अंत तक देखिए 


ये लेख आपके बहुत काम का हो सकता है अगर ये  ब्लॉग आपको अच्छा लगता है तो इसे लाइक जरूर कर दीजिएगा 


सेविंग अकाउंट

तो सबसे पहले हम जान लेते हैं पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट के बारे में की अभी सेविंग अकाउंट पर कितना इंटरेस्ट मिल रहा है?

 

बैंक के सेविंग अकाउंट की तरह अब पोस्ट ऑफिस भी कई सारी सुविधाएं अपनी सेविंग अकाउंट पर देने लगा है

 

जैसे चेकबुक की सुविधा, एटीएम की सुविधा, आरटीजीएस की सुविधा तो ऐसी कई सारी सुविधा है जो अब पोस्ट ऑफिस भी हमें सेविंग अकाउंट पर देने लगा है तो सेविंग अकाउंट को बैंक के सेविंग अकाउंट की तरह हम अब इसको भी ऑपरेट कर सकते हैं 


तो अभी पोस्ट ऑफिस का जो बचत खाता है यानी इसे में अकाउंट है तो इस पर चार परसेंट सालाना का ब्याज दिया जा रहा है तो ये तो हुआ सेविंग अकाउंट के बारे में 


अब वो समझ लेते हैं पोस्ट ऑफिस की जो दूसरी बचत योजना है उसके बारे में तो वो है 


आरडी अकाउंट 

आरडी को रेगइन डिपॉजिट भी कहते हैं अगर हम हर महीने थोड़ी थोड़ी की गई निश्चित बचत को पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट में हर महीने निश्चित समय के लिए जमा करें तो मैच्योरिटी पर एक अच्छा खासा अमाउंट हम इकट्ठा कर सकते हैं

 

जो कि हमारे किसी काम में आ सकता है तो अभी जुलाई से सितंबर दो हज़ार बाईस की तिमाही में पोस्ट ऑफिस की आरडी अकाउंट पर अब फाइव पॉइंट एट परसेंट सालाना का ब्याज दिया जा रहा है

 

 तो अगर आप इसमें दो हज़ार रुपए महीने के जमा करते हैं पांच साल के लिए तो आपको मैच्योरिटी के बाद इसमें जो पैसा मिलेगा वो एक लाख उनतालीस हज़ार तीन सौ चौरासी रुपए मिलेगा


तो अगर आप थोड़ा थोड़ा रुपए हर महीने बचाते हैं तब ये स्कीम बहुत अच्छी स्कीम है 


अभी हम जान लेते हैं अगली स्कीम के बारे में तो वो है पोस्ट ऑफिस की


 एमआईएस यानी की मंथली इनकम स्कीम 

अगर आपके पास पहले से ही कुछ इकट्ठा पैसा पड़ा हुआ है और आप उस पैसे पर हर महीने कुछ निश्चित आय चाहते हैं तो ये स्कीम आपके लिए बहुत अच्छी स्कीम है अभी पोस्ट ऑफिस में माँ इस स्कीम पर सिक्स पॉइंट सिक्स फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है 


तो जैसे अगर आप माइंस में एक लाख रुपये एक साथ जमा करते हैं तब आपको हर महीने साढ़े पांच सौ रुपए हर महीने पांच साल तक मिलते रहेंगे और अगर आप ये हर महीने साढ़े पांच सौ रुपए नहीं लेना चाहते हैं तब आपको पांच साल बाद एक लाख तैंतीस हज़ार रुपए मिलेंगे यानी तैंतीस हज़ार रुपए इसमें आपको ब्याज के मिलेंगे

 

तो बहुत अच्छी स्कीम है अगर आपके पास लंपसम पहले से ही पैसा पड़ा हुआ है तो सबसे बढ़िया स्कीम एमआईएस है 


टाइम डिपॉजिट स्कीम 

अभी समझ लेते हैं पोस्ट ऑफिस की अगली स्कीम को तो वो टाइम डिपॉजिट स्कीम  है तो जिस तरह से हम बैंक में एफडी यानी की फिक्स डिपॉजिट कराते हैं उसी तरह से हम पोस्ट ऑफिस में टाइम डिपॉजिट कराते हैं यानी पोस्ट ऑफिस में इसे हम टीडी के नाम से जानते हैं

 

तो पोस्ट ऑफिस में टाइम डिपॉजिट को आप एक साल के लिए दो साल के लिए तीन साल के लिए और पांच साल के लिए कर सकते हैं अगर आप एक. से तीन साल के लिए टाइम डिपॉजिट पोस्ट ऑफिस में कर रहे तो उस पर आपको फाइव पॉइंट फाइव फीसदी का ब्याज दिया जाएगा

 

जबकि अगर आप पांच साल की टाइम डिपॉजिट करते हैं तब यहाँ पर आपको सिक्स पॉइंट सेवन परसेंट का ब्याज आपको दिया जाएगा तो जैसे अगर आप पांच साल के लिए एक लाख रुपए की टाइम डिपॉजिट कराते हैं


 तब आपको मैच्योरिटी पर एक लाख चौंतीस हज़ार तीन सौ पचास रुपए मिलेंगे यानी चौतीस हज़ार तीन सौ पचास रुपए इसमें आपको ब्याज के मिलेंगे 

 

के वी पी यानी कि किसान विकास पत्र 

चलिए अब हम देख लेते हैं अगली सेविंग स्कीम के बारे में तो वो है किसान विकास पत्र स्कीम


अगर आप अपने निवेश किए हुए पैसे को दुगुना करना चाहते हैं तब ये किसान विकास पत्र स्कीम सबसे बेस्ट स्कीम रहेंगी तो अभी किसान विकास पत्र में सिक्स पॉइंट एट फीसदी का ब्याज मिल रहा है

 

तो आप इसमें अगर पैसा जमा करते हैं तो अभी की ब्याज दर को देखते हुए इसमें एक सौ चौबीस माह यानी की दस वर्ष चार महीने में आपका जो निवेश किया हुआ पैसा है वो दोगुना हो जाएगा तो अपने पैसे को दोगुना करने के लिए केवीपी एक अच्छी स्कीम है  


पीपीएफ यानी की पब्लिक प्रोविडेंट फंड 

अभी हम जान लेते हैं पोस्ट ऑफिस की अगली स्कीम को तो वो है पीपीएफ यानी की पब्लिक प्रोविडेंट फंड

 

यह स्कीम पंद्रह साल के लिए रहती है यानी इस स्कीम में हर साल डेढ़ लाख रुपए तक जमा करवा सकते है ये स्कीम बहुत अच्छी स्कीम है इसमें मैच्योरिटी के बाद जो भी रकम मिलती  है वह पूर्ण रूप से टैक्स फ्री होती है


 तो अभी पीपीएफ ओर से टेन. पॉइंट वन फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है तो अगर आप हर साल इसमें डेढ़ लाख रुपये या कहें कि इसमें साढ़े बारह हज़ार रुपये हर महीने की जमा करते हैं

 

तब पंद्रह वर्षों बाद आपको मेच्युरिटी पर जो मिलेंगे वो उनतालीस लाख चवालीस हज़ार छः सौ रुपए मिलेंगे यानी आपने इसमें टोटल पंद्रह साल में जमा किए बाईस लाख पचास हज़ार रुपए इसमें आपको ब्याज के मिले सोलह लाख चौरानवे हज़ार छे सौ रुपए तो इस तरह से पंद्रह साल बाद इसमें जो आपको अमाउंट मिलेगा वो उनतालीस लाख चवालीस हज़ार छः सौ रुपए होगा तो बहुत अच्छी स्कीम है टैक्स फ्री स्कीम है इसमें किसी भी तरह का टैक्स नहीं लगता है 


राष्ट्रीय बचत पत्र यानी की एनओसी एनएसई 

अब हम जान लेते हैं पोस्ट ऑफिस की अगली स्कीम के बारे में तो वो स्कीम है राष्ट्रीय बचत पत्र यानी की एनओसी एनएसई में भी हम जो भी निवेश करते हैं वो पांच साल के लिए होता है एनएससी में हम जो भी जमा करते हैं उस पर हमें अंडर सेक्शन एटी सी के तहत टैक्स छूट का भी लाभ मिल जाता है


 यानी हम एन सी में जमा डेढ़, लाख रुपए तक का उस फाइनैंशल ईयर का टैक्स छूट का लाभ ले सकते है अभी एनएसई पर सिक्स पॉइंट एट फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है


 अगर इस. स्कीम में आज कोई एक हज़ार रुपये का निवेश करता है तो उसे पांच साल बाद तेरह सौ नवासी रुपए उनचास पैसे इसमें मिलेंगे

 

इसी तरह से एक लाख रुपए अगर वो निवेश करता है तो सिक्स पॉइंट एट परसेंट के इंटरेस्ट से पांच साल बाद एक लाख अड़तीस हज़ार नौ सौ पचास रुपए मिलेंगे 


सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम

अभी समझ लेते हैं पोस्ट ऑफिस की अगली स्कीम के बारे में तो वो है सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम जैसे स्टॉक में हम एस सी स्कीम भी कहते हैं


 यह स्कीम उन लोगों के लिए है जिनकी उम्र साठ साल या उससे अधिक हो गई है तो अभी ऐसी ऐसे में सेवन पॉइंट फ़ोर परसेंट का ब्याज दिया जा रहा है 

अगर आप इसमें एक लाख रुपए जमा करते हैं तब आपको हर चार महीने बाद अठारह सौ पचास रुपए मिलेंगे 


स्कीम सुकन्या समृद्धि योजना

अभी समझ लेते हैं पोस्ट ऑफिस की अगली स्कीम के बारे में तो वो स्कीम है  सुकन्या समृद्धि योजना अगर आपके घर में है कोई छोटी बेटी जिसकी उम्र दस वर्ष तक की है और उस बेटी के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए ये योजना का आप लाभ ले सकते हैं

 

इस योजना के अंतर्गत आपकी बेटी की पढ़ाई और उसकी शादी के लिए पैसे की टेंशन दूर होगी इस योजना में सेवेन पॉइंट सिक्स परसेंट का ब्याज मिल रहा है ये ब्याज दर हर तीन महीने बाद बदलती रहती है

 

इस योजना के अंतर्गत अगर कोई दो हज़ार बाईस में कोई व्यक्ति एक हज़ार रुपए महीने से अकाउंट खोलता है तो उसे पंद्रह सालों तक यानी दो हज़ार छत्तीस तक हर साल बारह हज़ार रुपए डालने होंगे मौजूदा हिसाब से उसे हर साल से वन पॉइंट सिक्स फीसदी का ब्याज मिलता रहेगा

 

तो जब बच्ची इक्कीस साल की होगी तो उसे पांच लाख दस हज़ार तीन सौ तिहत्तर रुपये मिलेंगे गौर करने वाली बात यह है कि इन पंद्रह सालों में उसके माता पिता ने उसके अकाउंट में कुल एक लाख अस्सी हज़ार रुपये ही जमा करने पड़े बाकी के तीन लाख तीस हज़ार तीन सौ तिहत्तर रुपए उसको ब्याज के मिलेंगे वर्ष अगर इस योजना में अगर आप खाता खुलवाते हैं तो इसमें आपको टैक्स छूट का भी लाभ मिल जाता है

 

इस खाते में आपको आयकर कानून की धारा एटीसी के तहत डेढ़ लाख रुपये तक पर कोई भी टैक्स नहीं देना होगा तो बहुत अच्छी स्कीम है जिनके यहाँ पर एक से दस साल की अगर बेटी है तो उनको ये अकाउंट जरूर ओपन करवा लेना चाहिए


 तो ये थीं पोस्ट ऑफिस की सभी सेविंग स्कीम अब आपको सेलेक्ट करना है कि कौन सी स्कीम आपके लिए ज्यादा सूटेबल है तो आज के इस ब्लॉग  में इतना ही उम्मीद करते हैं आज का ये ब्लॉग आपको जरूर अच्छा लगा होगा इसी तरह के और भी ब्लॉग आगे हम आपके लिए लाते रहेंगे 

 धन्यवाद जय हिन्द

Post Office New Interest Rate From 1 July 2022 | पोस्ट ऑफिस की नई ब्याज दरें -जुलाई से सितम्बर 2022

post office new interest rates 2022,post office interest rate 2022,post office july to september interest rates,post office ki nai byaj daren,post office ki new interest rates,2022 new interest rates,post office saving schemes new interest rates,latest interest rates of post office saving schemes,ppf new interest rates,senior citizen saving scheme new rates,mis new rates,post office fd ke new interest rates,post office new interest rate from 1 july 2022

1 comment: