Sep 25, 2022

Science GK in Hindi


Science GK quiz in Hindi questions are asked in many competitive exams and in the syllabus of science classes. Science can be defined as the study of discovering natural phenomena by experiments and observations. If you are curious about work-around things then play Science GK in Hindi Quiz and test your knowledge. Let's play Science GK Quiz in Hindi and answer science GK questions in Hindi.


 


1. किस धातु को चाकू से आसानी से काटा जा सकता है-





ANSWER= (A) सोडियम
Explain:- सोडियम धातु को चाकू से आसानी से काटा जा सकता है

 

2. विद्युत का सर्वोत्तम चालक है--





ANSWER= (A) सिल्वर
Explain:- सिल्वर विद्युत का सर्वोत्तम चालक है

 

3. सोडा वाटर में नींबू का रस डालते हैं तो बुलबुले निकलने लगते हैं क्योंकि इसमें होता है-





ANSWER= (A) क्षार
Explain:- सोडा वाटर में नींबू का रस डालते हैं तो बुलबुले निकलने लगते हैं क्योंकि इसमें क्षार होता है

 

4. कटे हुए सेब का रंग कुछ देर बाद भूरा हो जाता है क्योंकि वह वायु से क्रिया करके बना लेता है-





ANSWER= (A) आयरन ऑक्साइड
Explain:- कटे हुए सेब का रंग कुछ देर बाद भूरा हो जाता है क्योंकि वह वायु से क्रिया करके आयरन ऑक्साइड बना लेता है

 

5. चूने में पानी मिलाने पर कौन सी गैस निकलती है?





ANSWER= (B) कार्बन डाइऑक्साइड
Explain:- चूने में पानी मिलाने पर कार्बन डाइऑक्साइड गैस निकलती है

 

6. हरी मेहंदी में निम्न में से कौन सा पदार्थ पाया जाता है जिसके कारण वह लाल हो जाती है?





ANSWER= (A) लासोन
Explain:- हरी मेहंदी में लासोन पदार्थ पाया जाता है जिसके कारण वह लाल हो जाती है

 

7. ऑक्सीकरण अभिक्रिया में क्या होता है-





ANSWER= (A) ऑक्सीजन का जुड़ना
Explain:- ऑक्सीकरण अभिक्रिया में ऑक्सीजन का जुड़ना होता है

 

8. .नीले लिटमस पत्र को किस रंग में परिवर्तित कर देता है





ANSWER= (B) लाल
Explain:- नीले लिटमस पत्र को लाल रंग में परिवर्तित कर देता है

 

9. क्षार लाल लिटमस को करता है





ANSWER= (C) नीला
Explain:- क्षार लाल लिटमस नीला करता है

 

10. कटे हुए सेब का भूरा होने के कारण है सेब में उपस्थित-





ANSWER= (C) आयरन
Explain:- कटे हुए सेब का भूरा होने के कारण है सेब में उपस्थित आयरन

 

11. निम्नलिखित में से विलुप्त जंतु प्रजाति है-





ANSWER= (A)डोडो पक्षी

 

12. कायिक जनन पाया जाता है-





ANSWER= (A) आलू में

 

13. नर और मादा युग्मक के संयोजन को कहते हैं--





ANSWER= (B) निषेचन
-

 

14. एकलिंगी पुष्प है-





ANSWER= (A) मक्का
Explain:-मक्का एकलिंगी पुष्प है-

 

15. द्विलिंगी पुष्प निम्नलिखित में से कौन सा है-





ANSWER= (D) सरसों
Explain:-सरसों द्विलिंगी पुष्प है

 

16. रक्त प्लाजा में जल की लगभग मात्रा होती है-





ANSWER= (A) 90%
Explain:- रक्त प्लाजा में जल की लगभग मात्रा 90% होती है

 

17. वयस्क व्यक्ति का हृदय 1 मिनट में कितनी बार धड़कता है--





ANSWER= (C) 120 बार
Explain:- वयस्क व्यक्ति का हृदय 1 मिनट में 120 बार धड़कता है-

 

18. लाल रक्त कणिकाओं को निम्न में से किस नाम से जाना जाता है-





ANSWER= (C) RBC
Explain:- लाल रक्त कणिकाओं को RBC नाम से जाना जाता है-

 

19. एनीमिया रोग होने पर शरीर में किस चीज की कमी हो जाती है--





ANSWER= (C) रक्त में हीमोग्लोबिन की
Explain:- एनीमिया रोग होने पर रक्त में हीमोग्लोबिन की कमी हो जाती है--

 

20. मादा एनाफिलीज मच्छर जब काट लेता है तो उस से कौन सा रोग होता है-





ANSWER= (C) मलेरिया
Explain:- मादा एनाफिलीज मच्छर जब काट लेता है तो उस से मलेरिया रोग होता है

 

21. चर्म रोग के उपचार में प्रयोग किया जाने वाला रेडियो आइसोटोप है?





ANSWER= (C) रेडियो फॉस्फोरस
Explain:- चर्म रोग के उपचार में प्रयोग किया जाने वाला रेडियो फॉस्फोरस आइसोटोप है

 

22. बहुत अधिक ऊंचाई पर मनुष्य की लाल रुधिर कणिकाओं?





ANSWER= (B) की संख्या बढ़ जाती है
Explain:- बहुत अधिक ऊंचाई पर मनुष्य की लाल रुधिर कणिकाओं की संख्या बढ़ जाती है

 

23. आधुनिक चर्मशोधन उद्योगों में ऐसी कौनसी भारी धातु पाई जाती है, जो विषैली होती है?





ANSWER= (C) क्रोमियम
Explain:- आधुनिक चर्मशोधन उद्योगों में क्रोमियम धातु पाई जाती है, जो विषैली होती है

 

24. स्ट्रांन्शियम लवण के द्वारा बुन्सेन ज्वाला को कौनसा रंग प्रदान किया जाता है?





ANSWER= (C) किरमिजी लाल
Explain:- स्ट्रांन्शियम लवण के द्वारा बुन्सेन ज्वाला को किरमिजी लाल रंग प्रदान किया जाता है

 

25. कृत्रिम सैटेलाइट के अन्दर व्यक्ति भारहीन महसूस करता है क्योंकि पृथ्वी के आकर्षण का बल?





ANSWER= (C) अभिकेन्द्र बल के समान होता है
Explain:- कृत्रिम सैटेलाइट के अन्दर व्यक्ति भारहीन महसूस करता है क्योंकि पृथ्वी के आकर्षण का बल अभिकेन्द्र बल के समान होता है

 

26. आधुनिक शक्तिशाली चुम्बक किससे बनते है?





ANSWER= (C) एल्युमिनियम, कोबाल्ट एवं निकेल की मिश्र-धातुओं से
Explain:- आधुनिक शक्तिशाली चुम्बक एल्युमिनियम, कोबाल्ट एवं निकेल की मिश्र-धातुओं से बनते है

 

27. निम्नलिखित में से कौनसी घटना सबसे पहले घटी थी?





ANSWER= (C) मार्कोनी ने प्रथम बेतार सिग्नल भेजा
Explain:- मार्कोनी ने प्रथम बेतार सिग्नल भेजा घटना सबसे पहले घटी थी

 

28. निफोटोग्राफी में मुख्य रंग कौनसे होते है?





ANSWER= (C) लाल, नीला, हरा
Explain:- फोटोग्राफी में मुख्य रंगलाल, नीला, हरा होते है

 

29. जब नींबू के रस को खाने के सोडे पर डाला जाता है तब उसमें तेज उत्फुलन होता है, क्योंकि उससे उत्पन्न गैस होती है?





ANSWER= (C) कार्बन डाइऑक्साइड
Explain:- जब नींबू के रस को खाने के सोडे पर डाला जाता है तब उसमें तेज उत्फुलन होता है, क्योंकि उससे कार्बन डाइऑक्साइड गैस होती है

 

30. निम्नलिखित में से किस कोटि के फोटो प्रिंट की जीवन अवधि सबसे लम्बी होती है?





ANSWER= (C) श्वेत-श्याम प्रिंट
Explain:- श्वेत-श्याम प्रिंट कोटि के फोटो प्रिंट की जीवन अवधि सबसे लम्बी होती है

No comments:

Post a Comment