Nov 25, 2022

25 most important questions of maratha mock test part- 1 मराठा राज्य 25 सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न |Quiz






1/25
Question 1.    शिवाजी द्वारा दुर्गों पर किये गये अधिकार का सही क्रम है
(A) रायगढ़-सिंहगढ़ / कोण्डाना-तोरण-पुरन्दर
C) पुरन्दर सिंहगढ़ / कोण्डाना-तोरण-रायगढ़
(C) सिंहगढ़ / कोण्डाना-तोरण-पुरन्दर-रायगढ़
(D) तोरण-सिंहगढ़ / कोण्डाना-पुरन्दर-रायगढ़
2/25
Question 2.    दास बोध’ के रचनाकार हैं
(A) तुलसीदास
(B) समर्थ रामदास
(C) सूरदास
(D) कबीरदास
Explanation: 
3/25
Question 3.मराठा साम्राज्य की सबसे बहादुर महिला कौन थी?
(A) सोयराबाई
(B) येसूबाई
(C) ताराबाई
(D) सईबाई
4/25
Question 4.मराठों ने सर्वप्रथम किसके अधीन कार्य कर प्रशासनिक अनुभव प्राप्त किया?
(A) बहमनी सल्तनत के अधीन
(B) देवगिरि के यादवों के अधीन
(C) हमदनगर, बीजापुर व गोलकुण्डा के अधीन
(D) इनमें से कोई नहीं
Explanation: 
5/25
Question 5. मराठा राज्य का दूसरा संस्थापक’ किसे कहा जाता है?
(A) राजाराम
(B) बाजीराव I
(C) बालाजी विश्वनाथ
(D) बालाजी बाजीराव
6/25
Question 6. निम्न में से किसने पुर्तगालियों से सालसेट एवं बेसीन के द्वीपों को छीना?
(A) बालाजी विश्वनाथ (.)
(B) बालाजी बाजीराव
(C) बाजीराव
(D) इनमें से कोई नहीं
7/25
Question 7. किसे ‘अंतिम महान पेशवा’ कहा जाता है?
(A) नारायण राव
(B) रघुनाथ राव
(C) माधव राव
(D) माधवराव नारायण
8/25
Question 8. वह कौन सेनानायक था जिसे बीजापुर के सुल्तान ने 1659 में शिवाजी को जिंदा या मुर्दा पकड़कर लाने के लिए भेजा था
(A) सैयद बांदा
(B) अफजल खाँ
(C) शाइस्ता खाँ
(D) इनायत खाँ
Explanation: 
9/25
Question 9. शिवाजी के प्रशासन में ‘पेशवा’ कहा जाता था
(A) धार्मिक मामलों के मंत्री को
(B) रक्षा मंत्री को
(C) प्रधानमंत्री को
D) न्यायमंत्री को
10/25
Question 10. किस इतिहासकार ने कहा, ‘पानीपत का तृतीय युद्ध एक निर्णायक युद्ध था | मराठा सेना की मुकुटमणि वहीं गिर गई थी और इस युद्ध के पश्चात् मराठों के अखिल भारतीय साम्राज्य के स्वप्न नष्ट हो गये
(A) काशीराज पण्डित
(B) जदुनाथ सरकार
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) सरदेसाई
Explanation: 
11/25
Question 11. यही समय है जब हम विदेशियों (मुगलों) को अपने देश से निकालकर अमरकीर्ति का अर्जन कर सकते हैं। यदि हम इस सूख रहे पुराने वृक्ष के तने पर आयात करेंगे तो उसकी शाखाएँ अपने-आप ही गिर जाएँगी ।’—यह किसने कहा?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) बालाजी बाजीराव
(C) बाजीराव ।
(D) बालाजी विश्वनाथ
12/25
Question 12. किस मराठा सरदार ने सेना का गठन युरोपीय ढंग से किया?
(A) मल्हारराव होल्कर
(B) महदाजी सिंधिया
(C)
(D) इनमें से कोई नहीं
Explanation: 
13/25
Question 13. किस मराठा सरदार ने 1758-59 में पंजाब विजय किया?
(A) रघुजी भोंसले
(B) मल्हार राव
(C) रघुनाथ राय
(D) इनमें से कोई नहीं
14/25
Question 14. किसने ‘प्रतिनिधि पद का सृजन किया, जो पदक्रम में पेशवा से भी ऊपर था
(A) ताराबाई
(B) शम्भाजी
(C) शाहू l
(D) राजाराम
Explanation: 
15/25
Question 15. वह अन्तिम छत्रपति कौन था जिसने संपूर्ण अधिकारों का भोग किया और जिसके बाद मराठा छत्रपति नाम के राजा रह गये और धीरे धीरे सारी शक्ति पेशवा के हाथ में चली गई?
(A) प्रताप सिंह
(B) रामराजा
(C) शाहू II
(D) शाहू I
16/25
Question 16. शिवाजी का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) पन्हाला दुर्ग में
(B) शिवनेर के दुर्ग में
(C) रायगढ़ दुर्ग में
(D) इनमें से कोई नहीं
Explanation: 
17/25
Question 17. किस पेशवा ने मुगल बादशाह मुहम्मदशाह रंगीला को मराठा शक्ति की एक झलक दिखाने के लिए 1737 ई० में दिल्ली पर आक्रमण किया और मुहम्मदशाह को मालवा की सूबेदारी पेशवा के नाम करने के लिए विवश किया?
(A) बालाजी बाजीराव
(B)इनमें से कोई नहीं
(C) बाजीराव I
(D) बालाजी विश्वनाथ
18/25
Question 18. शिवाजी का अंतिम सैन्य अभियान था
(A) कोंडाणा का अभियान
(B) कर्नाटक अभियान
(C)सलेहर का अभियान
D) जंजीरा के सिद्दियों के विरुद्ध अभियानीं
Explanation:
19/25
Question 19. मराठा मण्डल या मराठा राज्य संघ (Maratha Confederacy) की स्थापना किस पेशवा के समय में हुई?
(A) बालाजी बाजीराव
(B) बाजीराव I
(C) बालाजी विश्वनाथ
(D) इनमें से कोई नहीं
20/25
Question 20. किसके समय में मराठा शक्ति अपने चरमोत्कर्ष पर पहुंची तथा साथ ही मराठा शक्ति का पतन भी आरंभ हुआ?
(A) बाजीराव I
(B) बालाजी बाजीराव
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) बालाजी विश्वनाथ
Explanation: 
21/25
Question 21. पानीपत की तीसरी लड़ाई (1761 ई०) किनके बीच हुई थी?
(A) औरंगजेब और तैमूर
(B) बाबर और इब्राहिम लोदी
(C) पेशवा बाजीराव II और अहमदशाह अब्दाली
(D) अकबर और हेमू
22/25
Question 22.शिवाजी को ‘पहाड़ी चूहा’ व ‘साहसी डाकू’ की संज्ञा किसने दी?
(A) अफजल खाँ
B) औरंगजेब
(C) जयसिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
Explanation: 
23/25
Question 23. शिवाजी को ‘राजा’ की उपाधि किसने प्रदान की थी?
(A) बीजापुर के शासक ने
(B) अहमदनगर के शासक ने
(C) औरंगजेब ने
(D) महाराजा जयसिंह ने
24/25
Question 24. शिवाजी के बाद क्रमशः दूसरा छत्रपति एवं दूसरा पेशवा कौन बना?
(A) शाहू एवं धनाजी यादव
(B) इनमें से कोई नहीं
C) राजाराम एवं रामचन्द्र पंत
(D) शम्भाजी एवं कवि कलश
Explanation: 
25/25
Question 25. शिवाजी औरंगजेब के आगरा दरबार में कब उपस्थित हुए?
(A) 1665 ई० में
(B) 1664 ई० में
(C) 1666 ई० में
(D) 1667 ई० में
Explanation: 
Result:
<

No comments:

Post a Comment